मंगलुरु, 18 जुलाई (भाषा) कर्नाटक के मंगलुरु में पुलिस ने एक ऐसे ठग को गिरफ्तार किया है जिस पर अमीर व्यापारियों से 200 करोड़ रुपये से अधिक की रकम ठगने का आरोप है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
मंगलुरु के पुलिस आयुक्त सुधीर ने शुक्रवार को यहां बताया कि इस मामले के आरोपी की पहचान रोहन सलढाना के रूप में हुई है जिसे बृहस्पतिवार रात जप्पिनमोगारू के निकट स्थित उसके आलीशान आवास पर एक पार्टी के दौरान हिरासत में लिया गया। इस पार्टी में विदेशी मेहमान भी शामिल थे।
सुधीर ने बताया कि प्रारंभिक जांच में 200 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी का मामला सामने आया है।
पुलिस आयुक्त ने बताया कि इस ठग की गिरफ्तारी एक व्यवसायी द्वारा उसके खिलाफ बड़ी वित्तीय धोखाधड़ी की शिकायत के आधार पर की गयी।
पुलिस का कहना है कि सलढाना खुद को ‘रियल एस्टेट’ के बड़े कारोबारी और बड़े उद्योगपति के रूप में पेश करता था। वह अपनी साख साबित करने के लिए महंगे लग्जरी वाहनों, निजी अंगरक्षकों का प्रदर्शन करता था और लोगों को भ्रमित करता था एवं लुभाता था।
जांच से पता चला है कि सलढाना ने उद्योगपतियों और उच्च वर्ग के व्यक्तियों को लक्षित कर एक रैकेट चलाया जिसमें 50 करोड़ से 100 करोड़ रुपये तक के ऋण और व्यावसायिक निवेश की पेशकश की गई थी। उस पर आरोप है कि एक बार जब वह एक ग्राहक से अग्रिम राशि हासिल कर लेता तो वह देनदारी से बचने के लिए मनगढ़ंत कारण बताकर गायब हो जाता था।
पुलिस के अनुसार पिछले तीन महीनों में ही सलढाना ने 45 करोड़ रुपये के लेनदेन किए। उसने हाल में मछली पकड़ने का एक जहाज बनाने में करीब 10 करोड़ रुपये का निवेश किया था।
सलढाना पर कुछ साल पहले अपनी बेटी के जन्मदिन पर एक भव्य पार्टी आयोजित करने का भी आरोप है जिसमें अंतरराष्ट्रीय कलाकारों को बुलाया गया था और कथित तौर पर इस पार्टी में लगभग एक करोड़ रुपये खर्च किए गए थे।
वह 2016 तक मुंबई में कार्यरत था लेकिन समझा जाता है कि वित्तीय कठिनाइयों में फंसने के बाद वह धोखाधड़ी के काम में उतर गया। उस पर हुबली-धारवाड़ क्षेत्र में भी धोखाधड़ी के आरोप हैं जहां से वह कथित तौर पर कानूनी दावपेंच से बच निकला था।
पुलिस धोखाधड़ी के पूरे लेखा जोखा का पता लगाने और अन्य संभावित पीड़ितों की पहचान करने के लिए मामले की विस्तृत जांच में जुटी हुई है।
छापेमारी के दौरान पुलिस को सलढाना के बंगले में गुप्त तहखाने और छिपे हुए रास्ते भी मिले हैं जिनका इस्तेमाल वह कर्जदाताओं से बचने के लिए करता था। उसके घर से महंगी विदेशी शराब की कई किस्में और 2.75 करोड़ रुपये की हीरे की अंगूठी भी जब्त की गई है।
भाषा इन्दु राजकुमार
राजकुमार