25.2 C
Jaipur
Wednesday, July 30, 2025

एयर इंडिया आमूलचूल बदलाव पर कर रही है काम : सीईओ कैंपबेल विल्सन

Newsएयर इंडिया आमूलचूल बदलाव पर कर रही है काम : सीईओ कैंपबेल विल्सन

नयी दिल्ली, दो जून (भाषा) टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयर इंडिया पिछले तीन वर्षों से आमूलचूल बदलाव पर काम कर रही है।

एयरलाइन के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक कैंपबेल विल्सन ने सोमवार को यह बात कही और साथ ही जोड़ा कि उसने 570 विमानों के ऑर्डर भी दिए हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘यह भारत और एयर इंडिया के लिए बदलाव का वक्त है।’’ घाटे में चल रही यह एयरलाइन 2022 से एक महत्वाकांक्षी परिवर्तन योजना पर काम कर रही है।

विल्सन के अनुसार, एयर इंडिया में उस तरह का निवेश नहीं हुआ, जैसा कि कई एयरलाइन कंपनियों को पिछले कुछ दशक से मिला था। यह स्टार अलायंस के लिए एक आकर्षक भागीदार भी नहीं था।

उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी में अंतरराष्ट्रीय हवाई परिवहन संघ (आईएटीए) की वार्षिक आम बैठक के दौरान कहा, ‘‘ग्राहक अनुभव, बेड़े, विस्तार और गुणवत्ता के लिए हमने जो प्रतिबद्धता दिखाई है, उसके कारण अब हमने सभी स्टार अलायंस वाहकों के साथ समझौते किए हैं।’’

एयर इंडिया ने लगभग सभी स्टार अलायंस वाहकों के साथ कोडशेयर भागीदारी भी की है। इसके जरिये यात्री एक ही टिकट पर भागीदार एयरलाइन से सफर कर सकते हैं।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles