24.8 C
Jaipur
Saturday, July 19, 2025

टीवीएस मोटर ने अपाचे आरटीआर 310 का 2025 संस्करण पेश किया

Newsटीवीएस मोटर ने अपाचे आरटीआर 310 का 2025 संस्करण पेश किया

चेन्नई, 18 जुलाई (भाषा) दोपहिया और तिपहिया वाहन विनिर्माता कंपनी टीवीएस मोटर कंपनी ने अपनी बेहद लोकप्रिय मोटरसाइकिल ‘2025 अपाचे आरटीआर 310’ सीसी को ‘प्रदर्शन-केंद्रित’ उन्नत विशेषताओं के साथ पेश किया है। कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि उसने साथ ही ग्राहकों को ‘बिल्ट-टू-ऑर्डर’ सुविधा भी प्रदान की है।

बयान के अनुसार, ‘2025 टीवीएस अपाचे आरटीआर’ आधार संस्करण की शुरुआती कीमत 2,39,990 रुपये और सबसे महंगे संस्करण की कीमत 2.57 लाख रुपये है।

‘बिल्ट-टू-ऑर्डर’ संस्करण के तहत ग्राहक के ऑर्डर देने के बाद विशिष्ट खूबियों से लैस मोटरसाइकिल तैयार की जाती है।

शहर में मुख्यालय वाली कंपनी ने बयान में कहा कि ‘बिल्ट टू ऑर्डर’ मोटरसाइकिल की कीमत 2.75 लाख रुपये से शुरू होती है। यह दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु और चेन्नई सहित प्रमुख महानगरों में उपलब्ध होगी।

टीवीएस मोटर के प्रीमियम खंड के कारोबार प्रमुख विमल सुंबली ने कहा, “टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 अपनी शुरुआत से ही एक नया चलन शुरू करने वाली रही है। ‘2025’ संस्करण के साथ, हम भविष्य के लिए तैयार प्रौद्योगिकी, सहज डिजिटल इंटरफेस, अनोखी स्टाइलिंग और राइडर सुरक्षा को एकीकृत करके इसकी साहसिक विरासत का निर्माण कर रहे हैं।”

भाषा अनुराग रमण

रमण

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles