25.2 C
Jaipur
Wednesday, July 30, 2025

लाइबेरिया: सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने आतंकवाद के विरुद्ध भारत के रुख को व्यक्त किया

Newsलाइबेरिया: सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने आतंकवाद के विरुद्ध भारत के रुख को व्यक्त किया

मोनरोविया, दो जून (भाषा) शिवसेना सांसद श्रीकांत एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने लाइबेरिया में भारतीय समुदाय के साथ बातचीत के दौरान उन्हें आतंकवाद से लड़ने के लिए भारत के एकजुट संकल्प से अवगत कराया।

यह प्रतिनिधिमंडल आतंकवाद को कतई बर्दाश्त नहीं करने की भारत की नीति से अवगत कराने के लिए तीन दिवसीय यात्रा पर 31 मई को पश्चिम अफ्रीकी देश पहुंचा था।

यह उन सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडलों में से एक है जिन्हें 33 देशों की राजधानियों का दौरा करने का दायित्व सौंपा गया है, ताकि पहलगाम आतंकी हमले के बाद के भारत के रुख से अंतरराष्ट्रीय समुदाय को अवगत कराया जा सके।

पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए थे।

लाइबेरिया स्थित भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि रविवार को यहां भारतीय समुदाय के साथ बातचीत के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने ‘आतंकवाद के सभी रूपों से लड़ने के लिए भारत की एकजुट राष्ट्रीय भावना और सामूहिक राजनीतिक इच्छाशक्ति तथा इस प्रयास में अंतरराष्ट्रीय समुदाय से समर्थन प्राप्त होने की बात से अवगत कराया।

विदेश मंत्रालय की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, इससे पहले दिन में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने लाइबेरिया के राष्ट्रीय संग्रहालय में पूर्व राष्ट्रपति विलियम वी.एस. टूबमैन की कब्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। टूबमैन को ‘आधुनिक लाइबेरिया के जनक’ के रूप में जाना जाता है।

यात्रा के दौरान 31 मई को मोनरोविया पहुंचे प्रतिनिधिमंडल का लाइबेरिया में भारतीय राजदूत मनोज बिहारी वर्मा, राजनीतिक नेताओं और प्रवासी समुदाय के सदस्यों ने स्वागत किया।

भाषा यासिर सुभाष

सुभाष

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles