25.2 C
Jaipur
Wednesday, July 30, 2025

बकरीद पर उन्‍हीं जानवरों की कुर्बानी दें जिनको लेकर कोई पाबंदी नहीं है: मौलाना खालिद रशीद फरंगी

Newsबकरीद पर उन्‍हीं जानवरों की कुर्बानी दें जिनको लेकर कोई पाबंदी नहीं है: मौलाना खालिद रशीद फरंगी

लखनऊ, दो जून (भाषा) ‘इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया’ के चेयरमैन मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने सोमवार को ईद-उल-अजहा (बकरीद) से पहले एक सुझाव में कहा कि केवल उन्हीं जानवरों की कुर्बानी दी जानी चाहिए जिनको लेकर कोई प्रतिबंध नहीं है।

उन्होंने कहा कि कुर्बानी सात जून, आठ जून और नौ जून को दी जा सकती है। महली ने मुसलमानों से ‘कानून के दायरे में रहते हुए कुर्बानी की रस्में निभाने’ का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार ईद-उल-अजहा सात जून (शनिवार) को मनाई जाएगी।

खालिद रशीद ने एडवाइजरी में कहा, ‘हमेशा की तरह इस बार भी केवल उन्हीं जानवरों की कुर्बानी दी जानी चाहिए जिन पर कोई प्रतिबंध नहीं है। कुर्बानी स्थल पर साफ-सफाई बनाए रखने के लिए विशेष प्रयास किए जाने चाहिए। जानवरों की कुर्बानी खुले स्थानों, गलियों, सड़क किनारे या सार्वजनिक स्थानों पर नहीं दी जानी चाहिए।’

पशुओं के अवशेष सड़कों या सार्वजनिक स्थानों पर नहीं फेंके जाने चाहिए तथा इसके लिए नगर निगम के कूड़ेदानों का इस्तेमाल किया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘कुर्बान किए गए पशुओं का खून नालियों में नहीं बहाया जाना चाहिए, क्योंकि इससे (कुछ लोगों की) धार्मिक आस्था को ठेस पहुंच सकती है और यह स्वास्थ्य की दृष्टि से भी हानिकारक है। खून को मिट्टी के नीचे दबा देना चाहिए, ताकि वह पौधों के लिए खाद बन सके। कुर्बान किए गए पशु के मांस को ठीक से पैक किया जाना चाहिए तथा मांस का एक तिहाई हिस्सा गरीब और जरूरतमंद लोगों को दिया जाना चाहिए।”

उन्होंने कहा, ‘कुर्बानी के दौरान न तो कोई फोटो खींचें, न ही कोई वीडियो बनाएं और न ही उन्हें सोशल मीडिया पर अपलोड करें।’

उन्होंने लोगों से देश में शांति और देश की सीमा की रक्षा कर रहे सेना के जवानों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करने की भी अपील की।

भाषा अरुणव आनन्द संतोष

संतोष

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles