मुंबई, दो जून (भाषा) भारत की वास्तविक सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर 2025-26 में घटकर 6.2 प्रतिशत रह जाएगी, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 6.5 प्रतिशत थी।
नोमुरा ने सोमवार को यह बात कही। जापानी ब्रोकरेज फर्म ने एक शोध रिपोर्ट में कहा कि माल एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह में वृद्धि और वाहन बिक्री तथा बैंक ऋण वृद्धि जैसे अन्य उच्च आवृत्ति वृद्धि संकेतकों के बीच ‘विचलन’ है।
पिछले सप्ताह जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, वास्तविक जीडीपी वृद्धि 2023-24 के 9.2 प्रतिशत से घटकर 2024-25 में 6.5 प्रतिशत रह गई।
आरबीआई को वृद्धि दर 6.5 प्रतिशत पर बनी रहने की उम्मीद है।
नोमुरा ने अपनी रिपोर्ट में कहा, ‘‘हमारा मानना है कि जीडीपी वृद्धि वित्त वर्ष 2024-25 के 6.5 प्रतिशत से घटकर 2025-26 में 6.2 प्रतिशत रह जाएगी।’’
ब्रोकरेज फर्म ने मार्च, 2026 के लिए निफ्टी के लक्ष्य को संशोधित कर 26,140 अंक कर दिया, जबकि पहले इसके 24,970 अंक पर रहने का अनुमान जताया गया था। नोमुरा ने कहा कि ऐसा व्यापक आर्थिक रुझानों के आधार पर किया गया है।
दूसरी ओर अमेरिकी ब्रोकरेज बोफा सिक्योरिटीज ने शेयर बाजार के मूल्यांकन के बारे में सतर्क टिप्पणी की और कहा कि ऐसा लगता है कि यह निकट अवधि के लिए अपने ऊपरी स्तर पर है।
भाषा पाण्डेय अजय
अजय