पोर्टरश (उत्तरी आयरलैंड), 18 जुलाई (भाषा) भारतीय मूल के अमेरिकी गोल्फर साहित थिगाला का पोर्टरश में 153वें ओपन में कट चूकना तय है लेकिन आरोन रॉय संयुक्त 20वें स्थान पर बने हुए हैं।
थिगाला ने चोट के कारण पिछले दो टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लिया था और मेजर्स में वापसी करते हुए 75 और 74 के कार्ड खेले जिससे उनका कट में जगह बना पाना मुश्किल होगा।
भारतीय मूल के ब्रिटिश गोल्फर रॉय पहले दौर में चार अंडर से संयुक्त बढ़त बनाए थे लेकिन दूसरे दौर में एक ओवर से खिसक गए। 36 होल में एक अंडर से वह अभी संयुक्त 20वें स्थान पर हैं जिससे उनका कट हासिल करना तय है।
एक अन्य भारतीय मूल के अमेरिकी गोल्फर अक्षय भाटिया ने दो ओवर 73 का कार्ड खेला जिससे वह संयुक्त 68वें स्थान से कट लाइन में बने हुए हैं। हालांकि उन्हें अभी दूसरा दौर शुरू करना बाकी है।
भाषा नमिता आनन्द
आनन्द