पटना, दो जून (भाषा) राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव ने सोमवार को आरोप लगाया कि बिहार में कानून-व्यवस्था ‘आपराधिक अव्यवस्था’ से ग्रस्त है, जहां सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) आगामी विधानसभा चुनावों में ‘बहुत व्यस्त’ है।
राज्य में विपक्ष के नेता यादव ने एक लड़की के साथ हुए बलात्कार और हमले के कुछ दिनों बाद हुई उसकी मौत के संदर्भ में यह टिप्पणी की।
राजद नेता ने कहा, “राज्य में एक मुख्यमंत्री और दो उपमुख्यमंत्री हैं, लेकिन उनमें से किसी ने भी अभी तक इस भयावह घटना पर खेद व्यक्त करने की जहमत नहीं उठाई है। कानून-व्यवस्था आपराधिक अव्यवस्था से ग्रस्त है। वे चुनावों में इतने व्यस्त हैं कि उन्हें बिहार और उसके लोगों की कोई परवाह नहीं है।”
यह पूछे जाने पर कि क्या वह लड़की के शोक संतप्त परिवार के सदस्यों से मिलने के लिए मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी जाने की योजना बना रहे हैं, पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा, “मैं दुख की घड़ी में हमेशा लोगों के साथ खड़ा रहता हूं। हाल की सैन्य कार्रवाइयों के दौरान सर्वोच्च बलिदान देने वाले सैनिकों के घर जाकर श्रद्धांजलि देना मैंने अपना कर्तव्य समझा।”
राजद नेता ने आरोप लगाया, “दूसरी ओर, प्रधानमंत्री के पास बिहार के दो दिवसीय दौरे पर रोड शो के लिए पर्याप्त समय था, लेकिन शहीदों के शोक संतप्त परिजनों के लिए नहीं। उनके द्वारा उद्घाटन किया गया नया टर्मिनल भी चुनावी स्टंट जैसा लगता है। मैं अभी पटना लौटा हूं और पाया कि नया टर्मिनल अभी चालू नहीं हुआ है।”
तेजस्वी ने बड़े भाई तेजप्रताप यादव के उस दावे को भी हल्के में लिया, जिसमें उन्होंने पार्टी से निकाले जाने के बाद कहा था कि परिवार में दरार पैदा करने के लिए “जयचंद” (एक मध्यकालीन राजा जिसका नाम विश्वासघात के लिए प्रयोग किया जाता है) ने साजिश रची थी।
बिहार में विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की समन्वय समिति के प्रमुख ने कहा, “हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष पार्टी के सबसे अनुभवी नेता हैं और एक बार जब उन्होंने पार्टी के सर्वोत्तम हितों को ध्यान में रखते हुए निर्णय ले लिया है, तो इस मामले में आगे कोई चर्चा नहीं होनी चाहिए। किसी भी मामले में, हमें किसी के निजी जीवन से कोई लेना-देना नहीं है।”
उल्लेखनीय है कि तेजप्रताप यादव को उनके पिता ने पद से हटा दिया था, क्योंकि उन्होंने कबूल किया था कि वह एक महिला के साथ “12 वर्षों से रिश्ते में थे”, जबकि वह शादीशुदा थे और उनकी तलाक याचिका अब भी अदालत में लंबित है।
तेजस्वी यादव ने सत्तारूढ़ राजग की भी आलोचना की और कहा कि वह “हमेशा बिहार की सभी समस्याओं के लिए हमें दोषी ठहराकर जवाबदेही से बचने की कोशिश करता है।”
उन्होंने कहा कि बिहार के मतदाताओं ने 2005 में फैसला कर लिया था और राजद विपक्ष में आ गया था।
राजद नेता ने दावा किया, “लेकिन क्या सत्तारूढ़ गठबंधन 20 साल तक एक ही राग दोहराकर बच निकल सकता है? यह तथाकथित ‘डबल इंजन’ वाली सरकार पुरानी और कमजोर हो चुकी है तथा लोग इसे खारिज करने जा रहे हैं।”
भाजपा नेताओं द्वारा ‘डबल इंजन’ शब्द का इस्तेमाल केंद्र के साथ-साथ राज्य में भी पार्टी के सत्ता में रहने के लिए किया जाता है।
भाषा प्रशांत रंजन
रंजन