नयी दिल्ली, 18 जुलाई (भाषा) वेदांता ने शुक्रवार को कहा कि रेटिंग एजेंसियों क्रिसिल रेटिंग्स और इक्रा ने उसकी साख को बरकरार रखा है। यह कंपनी के पूरे कारोबार की स्थिरता को लेकर भरोसे को बताता है।
वेदांता ने शेयर बाजार को बताया कि इक्रा लिमिटेड ने कंपनी की क्रेडिट रेटिंग की पुष्टि की है। यह कंपनी की समग्र व्यावसायिक स्थिरता, स्वस्थ वित्तीय प्रदर्शन और कॉरपोरेट संचालन के अनुपालन को बताता है।
कंपनी ने कहा कि इक्रा ने ‘एए’ के साथ अपनी दीर्घकालिक रेटिंग बरकरार रखी है।
वेदांता ने कहा कि क्रिसिल रेटिंग्स लिमिटेड ने भी उसकी क्रेडिट रेटिंग को बरकरार रखा है। हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड के लिए ‘क्रिसिल एएए’ और वेदांता के लिए ‘क्रिसिल एए’ के साथ दीर्घकालिक रेटिंग कायम रखी गयी है।
शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक क्रिसिल रेटिंग्स ने कहा कि उसने एक अमेरिकी शोध कंपनी की हाल में आई रिपोर्ट पर ध्यान दिया है और स्वतंत्र मूल्यांकन के बाद वेदांता की रेटिंग को बरकरार रखा है।
शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा गया कि क्रिसिल का मानना है कि किसी भी ऋणदाता या निवेशक की ओर से कोई प्रतिकूल प्रतिक्रिया नहीं आई है।
भाषा पाण्डेय रमण
रमण अनुराग
अनुराग