24.6 C
Jaipur
Saturday, July 19, 2025

इंग्लैंड की खिलाड़ियों के साथ कंधे से संपर्क पर प्रतीका रावल ने कहा, जानबूझकर नहीं किया था

Newsइंग्लैंड की खिलाड़ियों के साथ कंधे से संपर्क पर प्रतीका रावल ने कहा, जानबूझकर नहीं किया था

लंदन, 18 जुलाई (भाषा) भारतीय बल्लेबाज प्रतीका रावल ने शुक्रवार को आईसीसी द्वारा जुर्माना लगाने और एक डिमैरिट अंक दिए जाने के बाद स्पष्ट किया कि पहले महिला वनडे के दौरान इंग्लैंड की क्रिकेटरों के साथ कंधे से संपर्क ‘जानबूझकर नहीं’ किया था।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने आचार संहिता के उल्लंघन के लिए रावल पर 10 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया था और उनके खाते में एक डिमैरिट अंक भी जोड़ दिया था। आईसीसी ने कहा था कि भारतीय बल्लेबाज ने 18वें और 19वें ओवर में इंग्लैंड की गेंदबाज लॉरेन फाइलर और सोफी एक्लेस्टोन के साथ अनावश्यक शारीरिक संपर्क किया था।

रावल ने दूसरे वनडे की पूर्व संध्या पर मीडिया से कहा, ‘‘यह जानबूझकर नहीं किया गया था। मैं बस दौड़ रही थी और कंधे से टकराने वाली बात पूरी तरह से अनुचित थी। यह उस अर्थ में जानबूझकर नहीं किया गया था। ’’

साउथम्प्टन में हुई इस घटना पर उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि इस पर कोई प्रतिक्रिया देने या इसे लेकर कोई बवाल मचाने की जरूरत है। यह जानबूझकर नहीं किया गया था। ’’

इंग्लैंड पर शुरुआती वनडे मैच के दौरान धीमी ओवर गति के लिए मैच फीस का पांच प्रतिशत जुर्माना भी लगाया गया था जिसमें भारत ने चार विकेट से जीत हासिल की थी।

रावल ने कहा कि भारत एक समय में एक मैच पर ध्यान केंद्रित कर रहा है क्योंकि उसने पांच मैचों की टी20 श्रृंखला 3-2 से जीती है और उसे वनडे श्रृंखला जीतने के लिए अगले दो मैचों में से केवल एक जीत की दरकार है।

उन्होंने कहा, ‘‘हम एक समय में केवल एक मैच पर ध्यान लगा रहे हैं। हमारा ध्यान इस श्रृंखला को जीतने पर लगा है। अगला मैच जीतकर हम श्रृंखला में आगे हो जाएंगे। हमारा मुख्य ध्यान इस श्रृंखला को 3-0 से जीतना है जो बहुत अच्छा होगा। ’’

उन्होंने आगे कहा, ‘‘मुझे लगता है कि एक समय में एक ही चीज पर ध्यान केंद्रित करने से बेहतर फोकस और एकाग्रता मिलती है इसलिए हम इसी पर काम कर रहे हैं। ’’

दाएं हाथ की शीर्ष क्रम की इस बल्लेबाज ने कहा कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमों के खिलाफ रन बनाने से उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा जिनके साथ भारत विश्व कप से पहले घरेलू मैदान पर तीन वनडे मैच खेलेगा।

रावल ने कहा, ‘‘इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमों के खिलाफ अच्छा स्कोर करने से आपको काफी आत्मविश्वास मिलता है। जब हमें उनके खिलाफ कई मैच मिलते हैं तो इससे आत्मविश्वास बढ़ता है जिसकी आगामी श्रृंखला और मैचों में जरूरत होती है। ’’

भाषा नमिता

नमिता

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles