नयी दिल्ली, 18 जुलाई (भाषा) टाटा समूह ने पिछले महीने अहमदाबाद में हुए एअर इंडिया विमान हादसे के पीड़ितों के लिए 500 करोड़ रुपये का ‘एआई-171 मेमोरियल एंड वेलफेयर ट्रस्ट’ स्थापित करने की शुक्रवार को घोषणा की। इस हादसे में 260 लोगों की मौत हो गई थी।
‘एआई-171 मेमोरियल एंड वेलफेयर ट्रस्ट’ का पंजीकरण मुंबई में एक सार्वजनिक धर्मार्थ ट्रस्ट के रूप में कराया गया है। टाटा संस और टाटा ट्रस्ट ने परोपकारी उद्देश्यों के लिए स्थापित इस ट्रस्ट को 250-250 करोड़ रुपये का योगदान देने की प्रतिबद्धता जताई है।
टाटा संस ने एक बयान में कहा, ‘‘यह ट्रस्ट मृतकों के आश्रितों/निकटतम परिजन, घायलों और दुर्घटना से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से प्रभावित सभी लोगों को तत्काल एवं निरंतर सहायता प्रदान करेगा।’’
बयान के मुताबिक, ट्रस्ट घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य करने वाले कर्मियों, चिकित्सा एवं आपदा राहत पेशेवरों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और सरकारी कर्मचारियों को होने वाले किसी भी आघात या संकट को कम करने के लिए सहायता प्रदान करेगा, जिन्होंने दुर्घटना के बाद अमूल्य संस्थागत सहायता और सेवा प्रदान की थी।
बयान के अनुसार, पांच सदस्यीय न्यासी बोर्ड ट्रस्ट का प्रबंधन और प्रशासन करेगा। इसमें कहा गया है कि टाटा समूह के पूर्व दिग्गज एस पद्मनाभन और टाटा संस के जनरल काउंसल सिद्धार्थ शर्मा को ट्रस्ट का न्यासी बनाया गया है, जबकि तीन अन्य न्यासियों की नियुक्ति जल्द ही की जाएगी।
बयान में कहा गया है कि ट्रस्ट के परोपकारी उद्देश्यों में विमान हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों को एक-एक करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि देना, गंभीर रूप से घायल लोगों के इलाज का खर्च उठाना और दुर्घटना में क्षतिग्रस्त हुए बीजे मेडिकल कॉलेज छात्रावास के बुनियादी ढांचे के पुनर्निर्माण के लिए सहायता प्रदान करना शामिल है।
इसमें कहा गया है कि कर अधिकारियों के साथ आवश्यक पंजीकरण और अन्य परिचालन औपचारिकताएं पूरी होने के बाद ट्रस्ट को वित्त पोषित किया जाएगा और यह पूरी गंभीरता से अपना काम शुरू कर देगा।
गत 12 जून को अहमदाबाद से लंदन जा रहा एअर इंडिया का एक विमान उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस हादसे में विमान में सवार 242 लोगों में से 241 की और जमीन पर मौजूद 19 अन्य व्यक्तियों की मौत हो गई थी।
भाषा पारुल दिलीप
दिलीप