24.8 C
Jaipur
Saturday, July 19, 2025

पीलीभीत: जिला पंचायत बोर्ड की बैठक में कृषि अधिकारी पर हमले के विरोध में कर्मचारी हड़ताल पर

Newsपीलीभीत: जिला पंचायत बोर्ड की बैठक में कृषि अधिकारी पर हमले के विरोध में कर्मचारी हड़ताल पर

पीलीभीत (उप्र), 18 जुलाई (भाषा) पीलीभीत जिला पंचायत सभागार में बोर्ड की बैठक के दौरान सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक स्थानीय नेता द्वारा कथित तौर पर जिला कृषि अधिकारी को थप्पड़ मारे जाने के एक दिन बाद, कृषि विभाग के कर्मचारियों ने शुक्रवार को हड़ताल कर दी।

जिला कृषि अधिकारी नरेंद्र पाल यादव ने शिकायत दर्ज कराई है कि जिला पंचायत बोर्ड की बैठक में बृहस्पतिवार को यूरिया की कमी पर चर्चा के दौरान, भाजपा नेता नितिन पाठक और उनके ड्राइवर अनमोल ने उन पर हमला किया।

शहर क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) दीपक चतुर्वेदी ने बताया कि शहर कोतवाली पुलिस ने पाठक और अनमोल के खिलाफ मारपीट एवं गाली-गलौज करने और धमकी देने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

उधर घटना के बाद, कृषि विभाग के कर्मचारियों ने शुक्रवार को आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते हुए हड़ताल शुरू कर दी और गुंडागर्दी के खिलाफ नारे लगाए। उन्होंने जिलाधिकारी (डीएम) को एक ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई न होने तक विरोध प्रदर्शन जारी रखने की चेतावनी दी।

एक वीडियो बयान में यादव ने आरोप लगाया कि उन पर हमला एक ‘‘पूर्व नियोजित साजिश’’ थी और उन्हें उनकी जाति के कारण निशाना बनाया गया।

उन्होंने दावा किया कि बैठक में जनप्रतिनिधियों की जगह ‘‘गुंडे’’ मौजूद थे।

कृषि अधिकारी ने आरोप लगाया कि दोनों आरोपियों ने उनसे मारपीट की, उन्हें जान से मारने की धमकी दी और सरकारी कार्य में बाधा डाली।

हालांकि, नितिन पाठक ने आरोपों का खंडन करते हुए कहा है कि बैठक के दौरान यादव के ‘‘बेतुके बयानों’’ और एक महिला सदस्य के साथ दुर्व्यवहार के लिए उनके खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया गया था। उन्होंने यादव पर उर्वरक गबन का भी आरोप लगाया।

भाषा सं आनन्द राजकुमार

राजकुमार

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles