छत्रपति संभाजीनगर, 18 जुलाई (भाषा)राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा)के वरिष्ठ नेता सुनील तटकरे ने शुक्रवार को यहां कहा कि यदि शरद पवार नीत प्रतिद्वंद्वी गुट के साथ विलय की संभावना बनती है, तो राकंपा को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से परामर्श करना होगा।
उन्होंने कहा कि फिलहाल महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के नेतृत्व वाली राकांपा और प्रतिद्वंद्वी राकांपा(एसपी) के एक साथ आने की संभावना दूर की कौड़ी है।
राकांपा की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष तटकरे ने मराठवाड़ा दौरे पर रवाना होने से पहले यहां संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा, ‘‘(एकीकरण के बारे में) कोई चर्चा नहीं चल रही है। लेकिन हमने खुले तौर पर एक प्रस्ताव पारित किया है कि हम राजग (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) के साथ बने रहेंगे। जो इसे स्वीकार करेंगे, वे हमारे साथ शामिल होंगे।’’
तटकरे ने कहा, ‘‘हमारे कोर ग्रुप में भी एकीकरण पर कोई चर्चा नहीं हुई है। जब भी ऐसी स्थिति आएगी और साथ आने का समय आएगा, हमें भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व से बात करनी होगी, क्योंकि भाजपा का शीर्ष नेतृत्व हमें अपने साथ ले गया है। उनसे परामर्श करना स्वाभाविक है।’’
अजित पवार के नेतृत्व वाली राकांपा ने जुलाई 2023 में महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ भाजपा से हाथ मिलाया था।
भाषा धीरज दिलीप
दिलीप