24.8 C
Jaipur
Saturday, July 19, 2025

ओडिशा : यौन शोषण के आरोप में प्रोफेसर की गिरफ्तारी के बाद शिक्षकों के लिए परामर्श जारी किया गया

Newsओडिशा : यौन शोषण के आरोप में प्रोफेसर की गिरफ्तारी के बाद शिक्षकों के लिए परामर्श जारी किया गया

भुवनेश्वर, 18 जुलाई (भाषा) ओडिशा के संबलपुर स्थित एक सरकारी विश्वविद्यालय ने एक छात्रा के ‘‘यौन शोषण’’ के आरोप में सहायक प्रोफेसर की गिरफ्तारी के एक दिन बाद शुक्रवार को अपने सभी शिक्षण कर्मचारियों के लिए परामर्श जारी किया।

जी एम विश्वविद्यालय के एक सहायक प्रोफेसर को बृहस्पतिवार को 20 वर्षीय छात्रा का यौन शोषण करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के बाद, विश्वविद्यालय ने सहायक प्रोफेसर को निलंबित कर दिया।

विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति (वीसी) सुशांत कुमार दास ने कहा कि उन्होंने सभी शिक्षकों को विद्यार्थियों के साथ भाई-बहन जैसा व्यवहार करने का परामर्श जारी किया है।

दास ने कहा कि विभागाध्यक्षों और संकाय सदस्यों को व्यक्तिगत स्तर पर विद्यार्थियों की काउंसलिंग करने और किसी भी विद्यार्थी के उत्पीड़न के मामले में सीधे उन्हें रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है।

उन्होंने कहा, ‘‘शिक्षकों से कहा गया है कि वे पेशेवर और नैतिक मूल्यों को उच्चतम स्तर पर बनाए रखें।’’

इस बीच विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने संबलपुर स्थित परिसर में दिन में प्रदर्शन किया और कुलपति को एक ज्ञापन सौंपकर ऐसे अन्य संकाय सदस्यों की पहचान करने के लिए जांच की मांग की, जो इस तरह के अनैतिक कार्य में शामिल हो सकते हैं।

बाद में कुलपति ने विश्वविद्यालय की आंतरिक शिकायत समिति (आईसीसी) की बैठक बुलाई और समिति के सदस्यों को आवश्यक निर्देश जारी किये।

भाषा

देवेंद्र अविनाश

अविनाश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles