24.6 C
Jaipur
Saturday, July 19, 2025

साकेत बार एसोसिएशन 19 जुलाई को हड़ताल करेगी

Newsसाकेत बार एसोसिएशन 19 जुलाई को हड़ताल करेगी

नयी दिल्ली, 18 जुलाई (भाषा) साकेत कोर्ट बार एसोसिएशन ने कुछ सदस्यों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किये जाने के विरोध में शुक्रवार को एक नोटिस जारी कर 19 जुलाई को हड़ताल करने की घोषणा की।

नोटिस में बताया गया कि प्राथमिकी को लेकर अपराह्न करीब तीन बजे कार्यकारी समिति की बैठक हुई।

नोटिस के मुताबिक, “बार के सदस्यों में पुलिस के पक्षपातपूर्ण रवैये के खिलाफ गहरा रोष है। पुलिस वकीलों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने में तो सक्रिय रहती हैं, लेकिन जब दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की बात आती है, तो वे उन्हें बचाने की हर संभव कोशिश करते हैं।”

बार ने ‘पुलिस के पक्षपातपूर्ण रवैये’ की कड़ी निंदा की।

नोटिस में बताया गया, “शनिवार, 19 जुलाई को पूर्णतः कार्य से विरत रहने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है।”

नोटिस में बार के सदस्यों से अनुरोध किया गया है कि वे कार्य से दूरी बनाए रखें और अदालतों में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से उपस्थित न हों।

एसोसिएशन के सचिव अनिल कुमार बसोया द्वारा हस्ताक्षरित नोटिस के मुताबिक, “आवश्यकता अनुसार, वादियों को किसी भी असुविधा या प्रतिकूल परिणामों से बचाने के लिए अदालतों में संबंधित वकीलों का प्रतिनिधित्व करने के लिए ‘प्रॉक्सी’ वकील नियुक्त किए गए हैं।”

भाषा जितेंद्र दिलीप

दिलीप

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles