24.6 C
Jaipur
Saturday, July 19, 2025

उभरते उद्योग की आवश्यकताएं पूरी करने के लिए शैक्षणिक मानक बढ़ाए जाने चाहिए: असम के मुख्यमंत्री

Newsउभरते उद्योग की आवश्यकताएं पूरी करने के लिए शैक्षणिक मानक बढ़ाए जाने चाहिए: असम के मुख्यमंत्री

गुवाहाटी, 18 जुलाई (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने शुक्रवार को इंजीनियरिंग कॉलेजों और पॉलिटेक्निक में शैक्षणिक मानकों को बढ़ाने पर जोर दिया ताकि चौथी औद्योगिक क्रांति की मांगों को पूरा करने के लिये कुशल कार्यबल तैयार किया जा सके।

उन्होंने कहा कि राज्य में निवेश आने और नए उद्योग स्थापित होने से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और युवाओं को उद्योग के लिए तैयार रहना होगा।

मुख्यमंत्री यहां उच्च (तकनीकी) शिक्षा विभाग के अंतर्गत 342 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में बोल रहे थे।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि इन नवीनतम नियुक्तियों के साथ, वर्तमान राज्य सरकार के कार्यकाल में प्रदान की गई नौकरियों की कुल संख्या 1,21,182 तक पहुंच गई है।

इस अवसर पर शर्मा ने कहा कि सरकार ने राज्य के युवाओं को एक लाख सरकारी नौकरियां प्रदान करने की अपनी चुनावी प्रतिबद्धता को पूरा करते हुए उच्च शिक्षा में शिक्षण पदों पर भर्ती को प्राथमिकता दी है।

उन्होंने कहा कि निरंतर प्रयासों के बाद राज्य के सभी 26 सरकारी पॉलिटेक्निक और सात इंजीनियरिंग कॉलेजों में शिक्षण पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया अब पूरी होने वाली है और इस वर्ष दिसंबर तक इसके पूरी होने की उम्मीद है।

भाषा

शुभम दिलीप

दिलीप

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles