नयी दिल्ली, 18 जुलाई (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के वजीराबाद बैराज क्षेत्र के निकट यमुना के बाढ़ क्षेत्र में ठोस अपशिष्ट फेंकने, सड़क और मेट्रो कास्टिंग यार्ड के निर्माण के कारण हो रहे अतिक्रमण की ओर एक पर्यावरण कार्यकर्ता ने ध्यान दिलाया है।
‘साउथ एशिया नेटवर्क ऑन डैम्स, रिवर्स एंड पीपल’ के एसोसिएट समन्वयक भीम सिंह रावत ने इस पर एक रिपोर्ट तैयार की है और दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता एवं अन्य अधिकारियों से कार्रवाई की मांग की है।
रिपोर्ट के अनुसार, वजीराबाद बैराज के पूर्वी तट पर कई ‘गंभीर अतिक्रमण गतिविधियां पाई गईं, जिनके लिए बाढ़ के मैदानों की प्रभावी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिये तत्काल सुधारात्मक कदम उठाने की आवश्यकता थी।’
रावत ने कहा कि वजीराबाद श्मशान घाट से उस्मानपुर गांव के निकट पूर्वी तटबंध तक लगभग पांच किलोमीटर लंबी और छह मीटर चौड़ी सड़क बनाई गई है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, यह सड़क दिल्ली मेट्रो कास्टिंग यार्ड तक पहुंच को सुगम बनाने तथा मेट्रो और सिग्नेचर ब्रिज के निर्माण के लिए बनाई गई थी और ये दोनों ही पूरे हो चुके हैं।
रावत ने कहा कि बाढ़ के मैदानों को मुक्त करने तथा आगे किसी भी अतिक्रमण को रोकने के लिए सड़क को तोड़ने की जरूरत है।
भाषा
शुभम रंजन
रंजन
रंजन