24.8 C
Jaipur
Saturday, July 19, 2025

पेड़ों की छंटाई के दौरान 45 से अधिक पक्षियों की मौत, सोसाइटी के पदाधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

Newsपेड़ों की छंटाई के दौरान 45 से अधिक पक्षियों की मौत, सोसाइटी के पदाधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

ठाणे, 18 जुलाई (भाषा) ठाणे शहर में एक आवासीय सोसाइटी के परिसर में पेड़ों की शाखाओं की लापरवाही से कटाई के कारण 45 से अधिक पक्षियों की मौत के एक दिन बाद वन विभाग ने शुक्रवार को तीन पदाधिकारियों सहित चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि पेड़ों की छंटाई का काम जिस ठेकेदार को सौंपा गया था, उसका नाम भी प्राथमिकी में शामिल है।

यह घटना बृहस्पतिवार को कासरवडावली इलाके स्थित एक आवासीय सोसाइटी में हुई।

अधिकारियों के अनुसार, सोसाइटी ने अपने परिसर में पेड़ों की छंटाई के लिए ठाणे नगर निगम (टीएमसी) से अनुमति ली थी।

पेड़ों की शाखाओं को बिना सोचे-समझे काटने से 45 से ज्यादा पक्षियों की मौत हो गई और कम से कम 28 पक्षी घायल हो गए।

बगुले समेत बड़ी संख्या में पक्षियों की मौत ने पर्यावरणविदों और आम नागरिकों को स्तब्ध कर दिया।

एक अधिकारी ने बताया कि वन विभाग ने सोसाइटी के तीन पदाधिकारियों और पेड़ों की छंटाई का ठेका लेने वाले ठेकेदार सहित चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

प्रभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) दिनेश देसले ने ‘पीटीआई-भाषा को बताया, “गहन जांच और संबंधित व्यक्तियों के बयान दर्ज करने के बाद, हमने चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।”

उन्होंने बताया कि सोसाइटी के पदाधिकारी चिंतामणि चव्हाण, सुरेश विशाल व सतीशचंद्र टंकसाले और ठेकेदार अरफात वरेकर मामले में आरोपी हैं।

देसले ने बताया कि आरोपियों पर वन्य जीव (संरक्षण) अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

भाषा जितेंद्र पवनेश

पवनेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles