बागपत (उप्र) 18 जुलाई (भाषा) बागपत जिले में एक स्कूल के प्रधानाचार्य पर लाइसेंसी हथियार से पालतू कुत्ते को गोली मारने का आरोप लगा है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार घटना शहर कोतवाली क्षेत्र की गेटवे कॉलोनी की बताई गई है, जहां गेटवे इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य अमित चौहान पर कॉलोनी में घूमने वाले एक कुत्ते की गोली मारकर हत्या करने का आरोप लगाया गया है।
सोनिया चौधरी नामक एक अधिवक्ता का कहना है कि कुत्ता अक्सर प्रधानाचार्य की गाड़ी पर भौंकता था। इसी बात से नाराज होकर उन्होंने कथित रूप से अपनी लाइसेंसी पिस्तौल से गोली चला दी, जिससे कुत्ते की मौके पर ही मौत हो गई।
उन्होंने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है और इस संबंध में सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया।
नबागपत कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) दीक्षित कुमार त्यागी ने बताया कि शिकायत प्राप्त हुई है और मामले की जांच की जा रही है।
भाषा सं आनन्द राजकुमार
राजकुमार