24.8 C
Jaipur
Saturday, July 19, 2025

महाराष्ट्र में ट्रक की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति और दो बच्चों की मौत

Newsमहाराष्ट्र में ट्रक की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति और दो बच्चों की मौत

छत्रपति संभाजीनगर, 18 जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर जिले के सिललोड तहसील में शुक्रवार दोपहर एक ट्रक के मोटरसाइकिल को टक्कर मार देने से एक व्यक्ति और उसके दो बच्चों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, गोपाल चंदनसे (36) अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ गांव साताला बुद्रुक जा रहे थे, तभी अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे सिललोड से छत्रपति संभाजीनगर की ओर जा रहे एक ट्रक ने अलंद गांव के पास उनकी मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मार दी।

घायलों को तुरंत फुलंब्री ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया, जहां गोपाल और उनके सात वर्षीय बेटे हृदय और नौ वर्षीय बेटी अवनी को मृत घोषित कर दिया गया। गोपाल की पत्नी मीणाबाई (32) घायल हैं और उनका इलाज किया जा रहा है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि ट्रक चालक वाहन को घटनास्थल पर छोड़कर वहां से फरार हो गया है। मामले की जांच जारी है।

भाषा

राखी दिलीप

दिलीप

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles