पिथौरागढ़, 18 जुलाई (भाषा) उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में 17,500 फीट की उंचाई पर स्थित लिपुलेख दर्रे के जरिए कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर गया 45 तीर्थयात्रियों का पहला जत्था तिब्बत में अपनी यात्रा पूरी कर शुक्रवार को भारत लौट आया ।
धारचूला आधार शिविर के प्रभारी धनसिंह बिष्ट ने बताया, ‘‘पहला जत्था सुबह करीब सवा नौ बजे लिपुलेख दर्रे पर पहुंच गया। दल में शामिल तीर्थयात्रियों को आज रात बूंदी शिविर में विश्राम करना था। हांलांकि, मौसम बिगड़ने तथा मार्ग में भूस्खलन की आशंका के कारण अधिकारी श्रद्धालुओं को धारचूला आधार शिविर में पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं।’’
लिपुलेख दर्रे के जरिए इस वर्ष पांच जत्थों में करीब 250 श्रद्धालुओं को कैलाश मानरोवर की यात्रा करनी है। पहला जत्था लौट आया है जबकि दूसरा और तीसरा जत्था अभी तिब्बत में है। चौथा और पांचवा जत्था क्रमश: पांच और नौ अगस्त को धारचूला आधार शिविर पर पहुंचेगा ।
भाषा सं दीप्ति राजकुमार
राजकुमार