24.8 C
Jaipur
Saturday, July 19, 2025

मुरादाबाद में घरों के ऊपर बार-बार ड्रोन उड़ता देख ग्रामीणों में दहशत, पुलिस जांच में जुटी

Newsमुरादाबाद में घरों के ऊपर बार-बार ड्रोन उड़ता देख ग्रामीणों में दहशत, पुलिस जांच में जुटी

मुरादाबाद (उप्र), 18 जुलाई (भाषा) मुरादाबाद जिले के छजलैट थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार रात को घरों के ऊपर बार-बार ड्रोन उड़ते देखे जाने के बाद ग्रामीणों में दहशत फैल गई। सुरक्षा के मद्देनजर कथित तौर पर हवा में गोलीबारी भी की गई है।

पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

क्षेत्र के निवासियों को डर है कि संगठित चोर गिरोह चोरी करने से पहले टोह लेने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल कर रहे हैं। अपनी सुरक्षा के मद्देनजर लोग रात में गश्त लगा रहे हैं और संभावित खतरे को रोकने के लिए हवा में गोलीबारी भी कर रहे हैं।

सबसे ताज़ा घटना बृहस्पतिवार रात को हुई, जब एक ड्रोन आसमान में मंडराता हुआ देखा गया। घबराए ग्रामीणों ने यह सोचकर कि चोर उनके घरों को निशाना बना रहे हैं, उन्हें डराने के लिए हवा में गोलीबारी शुरू कर दी।

पुलिस ने बताया कि स्थानीय लोगों ने ड्रोन की उड़ानों के वीडियो भी रिकॉर्ड किए हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कुंवर आकाश सिंह ने कहा कि पुलिस सक्रिय रूप से जांच कर रही है, लेकिन ये घटनाएं ‘‘कुछ युवकों द्वारा की गई एक साधारण हरकत लगती हैं।’’

अधिकारी ने कहा, ‘‘ऐसे ड्रोन बाज़ार में आसानी से उपलब्ध हैं और संभवतः ग्रामीणों में दहशत फैलाने के लिए इनका इस्तेमाल किया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही ड्रोन का संचालन करने वालों की पहचान करके उन्हें गिरफ्तार कर लेगी।’’

भाषा सं आनन्द शफीक

शफीक

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles