23.2 C
Jaipur
Thursday, September 4, 2025

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आतंकवादियों के पांच सहयोगियों के खिलाफ पीएसए के तहत मामला दर्ज

Newsजम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आतंकवादियों के पांच सहयोगियों के खिलाफ पीएसए के तहत मामला दर्ज

श्रीनगर, दो जून (भाषा) जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों के पांच सहयोगियों पर कड़े सार्वजनिक सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘श्रीनगर पुलिस ने राष्ट्र की सुरक्षा और अखंडता के लिए हानिकारक विध्वंसक और आपराधिक तत्वों के खिलाफ एक निर्णायक कार्रवाई में विध्वंसक गतिविधियों में शामिल प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों के पांच सहयोगियों पर पीएसए के तहत मामला दर्ज किया है।’’

जिन पांच लोगों पर मामला दर्ज किया गया है, उनकी पहचान गमंदर पंथाचौक निवासी नईम अहमद खान, गौसिया कॉलोनी, खानयार निवासी फैजान अख्तर भट, पांडच निवासी मेहराज उद दीन भट, अस्सर कॉलोनी, हजरतबल निवासी उमर हामिद शेख के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि शहर के रैनावारी इलाके के दीवात वलीपोरा निवासी सुहैब शफी बाबा उर्फ ​​चमना के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

प्रवक्ता ने बताया, ‘‘श्रीनगर पुलिस द्वारा उनके खिलाफ तैयार किए गए डोजियर के आधार पर औपचारिक हिरासत आदेश प्राप्त करने के बाद इन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इसके परिणामस्वरूप उन्हें हिरासत में लिया गया है और बाद में कठुआ, उधमपुर और कोट बलवाल जम्मू की जिला जेलों में रखा गया है।’’

उन्होंने बताया कि इन व्यक्तियों के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं।

प्रवक्ता ने बताया कि इसके बावजूद वे अपने तौर-तरीके नहीं बदल रहे हैं और अदालतों से जमानत मिलने के बाद भी वे देश के हितों के लिए अहितकरक आपराधिक और विध्वंसक गतिविधियों में बेशर्मी से शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि जम्मू-कश्मीर पुलिस ऐसे तत्वों पर अपनी लगातार कार्रवाई के जरिये श्रीनगर शहर में ऐसे राष्ट्र-विरोधी ढांचे को व्यवस्थित तरीके से निशाना बना रही है और उन्हें नष्ट कर रही है।

भाषा सुरेश माधव

माधव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles