गुरुग्राम, 18 जुलाई (भाषा) हरियाणा में गुरुग्राम के सेक्टर 46 स्थित एक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली, जिसके बाद स्कूल को खाली कराकर तलाशी अभियान चलाया गया, लेकिन वहां कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि एच एस वी ग्लोबल स्कूल को बृहस्पतिवार की मध्यरात्रि एक ईमेल के माध्यम से धमकी मिली, जिसमें दावा किया गया कि विभिन्न कक्षाओं में विस्फोटक छिपाए गए हैं।
उन्होंने बताया कि स्कूल प्रशासन ने पूर्वाह्न लगभग 11 बजे पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लगभग दो घंटे तक तलाशी अभियान चलाया।
पुलिस ने बताया कि अधिकारियों ने एक-एक करके कक्षाओं को खाली कराया और गहन जांच की, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।
गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता संदीप कुमार ने कहा, ‘‘ईमेल भेजने वाले की पहचान की जा रही है और उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। दिल्ली के कई स्कूलों को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली है। मामले की जांच की जा रही है।’’
संपर्क करने पर स्कूल के प्रवक्ता ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
भाषा देवेंद्र शफीक
शफीक