28.1 C
Jaipur
Monday, July 21, 2025

तिरुपति: श्री वेंकटेश्वर मंदिर ट्रस्ट ने गैर-हिंदू धर्म मानने के आरोप में 4 कर्मचारी निलंबित

Fast Newsतिरुपति: श्री वेंकटेश्वर मंदिर ट्रस्ट ने गैर-हिंदू धर्म मानने के आरोप में 4 कर्मचारी निलंबित

तिरुपति, 19 जुलाई (भाषा) श्री वेंकटेश्वर मंदिर के आधिकारिक संरक्षक तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) ने गैर हिंदू होने और अन्य धर्मों का पालन करने के आरोप में अपने चार कर्मचारियों को निलंबित कर दिया।

मंदिर समिति ने उप कार्यकारी अभियंता (गुणवत्ता नियंत्रण) बी. एलिजर, बीआईआरआरडी अस्पताल की नर्स एस. रोजी, बीआईआरआरडी अस्पताल की ग्रेड-1 फार्मासिस्ट एम. प्रेमवती और एस.वी. आयुर्वेद फार्मेसी की कर्मी जी. असुंथा को निलंबित कर दिया।

शनिवार को यहां जारी एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘टीटीडी ने दूसरे धर्मों को मानने के आरोप में अपने चार कर्मचारियों को निलंबित कर दिया।’’

ऐसा माना जाता है कि इन कर्मचारियों ने संस्था के नियमों का उल्लंघन किया है और एक हिंदू धार्मिक संगठन का प्रतिनिधित्व तथा उसके लिए काम करते हुए अपने कर्तव्यों का गैर-जिम्मेदाराना ढंग से निर्वहन किया है।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि टीटीडी सतर्कता विभाग द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट और अन्य साक्ष्यों की जांच के बाद नियमों के अनुसार उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की गई और चार कर्मचारियों को तुरंत निलंबित कर दिया गया।

भाषा यासिर जोहेब

जोहेब

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles