33.2 C
Jaipur
Monday, July 21, 2025

एनएपीए की चेतावनी: ट्रैवल एजेंटों की ठगी से सैकड़ों पंजाबी युवा फंसे विदेशों में, सख्त जांच की मांग

Fast Newsएनएपीए की चेतावनी: ट्रैवल एजेंटों की ठगी से सैकड़ों पंजाबी युवा फंसे विदेशों में, सख्त जांच की मांग

चंडीगढ़, 19 जुलाई (भाषा) नॉर्थ अमेरिकन पंजाबी एसोसिएशन (एनएपीए) ने पंजाब में ट्रैवल एजेंटों द्वारा दिए जाने वाले विदेश में नौकरी से संबंधित विज्ञापनों की कड़ी जांच की मांग की और दावा किया कि राज्य के लोग मानव तस्करी तथा भ्रामक प्रवास योजनाओं का शिकार हो रहे हैं।

अमेरिका में स्थित एनएपीए के कार्यकारी निदेशक सतनाम सिंह चहल ने कहा कि हर साल अनियमित ट्रैवल एजेंट पश्चिमी देशों में बेहतर भविष्य के सपने देखने वाले सैकड़ों पंजाबी युवाओं का शोषण करते हैं।

ये एजेंट अकसर एक नेटवर्क के माध्यम से काम करते हैं और निर्दोष लोगों को लुभाने के लिए समाचार पत्रों, सोशल मीडिया व स्थानीय टीवी चैनलों पर आकर्षक विज्ञापनों का उपयोग करते हैं।

चहल ने कहा, ‘‘युवाओं से विदेश में मोटी तनख्वाह वाली नौकरियों का वादा किया जाता है, लेकिन इसके बजाय, कई लोगों को या तो दूसरे देशों में छोड़ दिया जाता है या अमानवीय परिस्थितियों में रहने के लिए मजबूर किया जाता है। ये एजेंट 20 से 50 लाख रुपये तक वसूलते हैं, जिससे परिवार जीवन भर के लिए कर्ज में डूब जाते हैं।’’

उन्होंने आरोप लगाया कि बेईमान एजेंट न केवल पंजाब से बल्कि नयी दिल्ली जैसे महानगरों और यहां तक कि अमेरिका जैसे देशों से धोखाधड़ी और शोषण को अंजाम देते हैं।

चहल ने कहा, ‘‘ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए जिससे यह पता लगाया जा सके कि किसी ट्रैवल एजेंट के पास विदेश में नौकरी दिलाने के लिए वैध लाइसेंस और कानूनी अधिकार है या नहीं।’’

भाषा जोहेब नेत्रपाल

नेत्रपाल

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles