23.7 C
Jaipur
Thursday, July 31, 2025

हरियाणा सड़क सुरक्षा समिति ने 74.5 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी दी

Newsहरियाणा सड़क सुरक्षा समिति ने 74.5 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी दी

चंडीगढ़, दो जून (भाषा) हरियाणा में सड़क सुरक्षा पर कोष प्रबंधन समिति (एफएमसी) की सोमवार को हुई बैठक के दौरान वर्ष 2025-26 के लिए 74.5 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी दी गई।

राज्य भर में सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों की संख्या कम किए जाने और आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रणालियों में वृद्धि किए जाने के मकसद से ये आवंटत किया गया।

यहां जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, सड़क सुरक्षा पर एफएमसी की आठवीं बैठक की अध्यक्षता मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने की।

इसमें लगभग 50 ‘बेसिक लाइफ सपोर्ट’ (बीएलएस) एंबुलेंस खरीदने के लिए स्वास्थ्य विभाग को 17.50 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं, जबकि 19 जिलों में सीसीटीवी आधारित शहरी निगरानी प्रणाली स्थापित किए जाने के लिए पुलिस विभाग को 19 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।

इसके अलावा, सुरक्षात्मक उपायों के लिए जिला सड़क सुरक्षा समितियों (डीआरएससी) को 10 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं।

बयान में बताया गया कि हरियाणा में 2022 में 11,105 दुर्घटनाएं हुई जबकि 5,596 लोग मारे गए जबकि 2023 में कुल 10,438 दुर्घटनाओं में 5,195 लोगों की मौतें हुईं थी। इसके बाद 2024 में 9,759 दुर्घटनाएं हुईं जिसमें 4,828 मौतें हुईं थीं जबकि 2025 में 25 मई तक यह संख्या कम हो गई और यहां कुल 6,770 दुर्घटनाएं दर्ज की गई, जिसमें 1,942 मौते हुईं।

भाषा यासिर माधव

माधव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles