चंडीगढ़, दो जून (भाषा) कांग्रेस नेता राहुल गांधी चार जून को ‘संगठन सृजन अभियान’ के तहत पार्टी की हरियाणा इकाई के कई वरिष्ठ नेताओं के साथ दो बैठकें करेंगे। पार्टी नेताओं ने सोमवार को यह जानकारी दी।
हरियाणा में पिछले 11 वर्ष से कांग्रेस का जिला स्तर का संगठन नहीं है और गांधी के दौरे को इस प्रक्रिया को गति देने के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
पार्टी पिछले करीब 11 वर्ष से हरियाणा में सत्ता से बाहर है।
भाजपा ने अक्टूबर 2024 के विधानसभा चुनावों के बाद राज्य में लगातार तीसरी बार सरकार बनाई थी। चुनाव में भाजपा ने 90 सदस्यीय विधानसभा में 48 जबकि कांग्रेस ने 37 सीट जीती थीं।
कांग्रेस ने हरियाणा में पार्टी की जिला इकाई के अध्यक्षों की नियुक्ति के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है।
हरियाणा मामलों के प्रभारी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बी के हरिप्रसाद ने यहां संवाददाताओं से कहा कि जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की प्रक्रिया एक महीने में पूरी हो जाएगी।
हरिप्रसाद ने कहा, “चार जून को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ‘संगठन सृजन अभियान’ के तहत हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय पहुंचेंगे।”
भाषा जोहेब सुभाष
सुभाष