30.2 C
Jaipur
Wednesday, July 9, 2025

मप्र: मुख्यमंत्री ने जेईई-एडवांस्ड में तीसरी रैंक हासिल करने पर राज्य के निवासी हुसैन को बधाई दी

Newsमप्र: मुख्यमंत्री ने जेईई-एडवांस्ड में तीसरी रैंक हासिल करने पर राज्य के निवासी हुसैन को बधाई दी

भोपाल, दो जून (भाषा) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई)-एडवांस्ड 2025 में अखिल भारतीय स्तर पर तीसरी रैंक हासिल करने पर बुरहानपुर जिले के निवासी माजिद हुसैन को बधाई दी।

यादव ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट के जरिए हुसैन की सफलता की सराहना की। उन्होंने कहा, ‘मध्यप्रदेश के छोटे जिलों से भी हमारे युवा अपनी प्रतिभा का परचम लहरा रहे हैं, यह अत्यंत हर्षित एवं गौरवान्वित करता है।’

कोटा के निवासी दिल्ली जोन के रजित गुप्ता ने 360 में से 332 अंक प्राप्त करके कॉमन रैंक लिस्ट (सीआरएल) में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है।

इस परीक्षा के परिणाम सोमवार को घोषित किए गए।

संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई)-एडवांस्ड के लिए इस बार आयोजन करने वाले संस्थान आईआईटी कानपुर के अधिकारियों के अनुसार 18 मई को आयोजित जेईई (एडवांस्ड) में पेपर एक और दो दोनों में कुल 1,80,422 अभ्यर्थी शामिल हुए थे।

उन्होंने कहा, “परीक्षा में 54,378 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं। कुल उत्तीर्ण अभ्यर्थियों में से 9404 छात्राएं हैं।’

जेईई-मेन देश भर के इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए ली जाने वाली परीक्षा है और यह जेईई-एडवांस्ड के लिए पात्रता परीक्षा होती है।

भाषा ब्रजेन्द्र जोहेब

जोहेब

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles