गुवाहाटी, दो जून (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने सोमवार को बताया कि देवी कामाख्या सहित कई हिंदू देवी-देवताओं का कथित रूप से अपमान करने को लेकर पश्चिम बंगाल के एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
शर्मा ने मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा के साथ वार्ता के बाद मीडिया को बताया कि असम सरकार ने पश्चिम बंगाल सरकार से उक्त व्यक्ति को सौंपने का अनुरोध किया है, लेकिन ‘‘यह समय ही बताएगा कि वे अनुरोध पर कैसी प्रतिक्रिया देते हैं और क्या हमारे साथ सहयोग करते हैं।’’
मुख्यमंत्री ने बाद में सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘देवी मां कामाख्या के खिलाफ एक व्यक्ति द्वारा की गई अस्वीकार्य टिप्पणी के संदर्भ में असम पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हम उस व्यक्ति को कानून का सामना करने के लिए असम लाने में पश्चिम बंगाल सरकार से सहयोग मांगेंगे।’
यह मामला कोलकाता के वजाहत खान कादरी रशीदी के खिलाफ दर्ज किया गया है, जिसने विधि की छात्रा और सोशल मीडिया ‘इन्फ्लुएंसर’ शर्मिष्ठा पनोली के खिलाफ कथित तौर पर इस्लाम का अपमान करने और सांप्रदायिक टिप्पणी करने की शिकायत दायर की थी।
भाषा यासिर सुभाष
सुभाष