शिमला, दो जून (भाषा) हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय द्वारा विमल नेगी मौत मामले की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को सौंपे जाने के पूर्व आदेश को शिमला के पुलिस अधीक्षक (एसपी) संजीव गांधी ने सोमवार को व्यक्तिगत तौर पर चुनौती देते हुए अदालत में याचिका दायर की है।
गांधी ने ‘लेटर्स पेटेंट अपील’ (एलपीए) के माध्यम से उच्च न्यायालय से 23 मई के आदेश को संशोधित करने और हितों के टकराव से बचने के लिए मामले की जांच सीबीआई या भारत सरकार की किसी और केंद्रीय एजेंसी को सौंपने के बजाय उच्च न्यायालय द्वारा गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) को सौंपने का आग्रह किया है।
तत्कालीन पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अतुल वर्मा द्वारा दायर हलफनामे पर सवाल उठाते हुए गांधी ने कहा कि उक्त हलफनामे के आधार पर जांच के तरीके पर की गई तीखी टिप्पणियों को खारिज किया जाना चाहिए।
उन्होंने आग्रह किया कि उक्त हलफनामे की विषय-वस्तु को भी खारिज किया जाए।
भाषा यासिर जोहेब
जोहेब
