नयी दिल्ली, 19 जुलाई (भाषा) एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक ने शनिवार को कहा कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 16 प्रतिशत बढ़कर 581 करोड़ रुपये हो गया।
जयपुर स्थित इस बैंक ने पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 503 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था।
एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि जून 2025 तिमाही के दौरान कुल आय बढ़कर 5,189 करोड़ रुपये हो गई, जो वित्त वर्ष 2024-25 की इसी अवधि में 4,278 करोड़ रुपये थी।
समीक्षाधीन तिमाही में बैंक की ब्याज आय सालाना आधार पर 3,769 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,378 करोड़ रुपये हो गई।
बैंक का परिचालन लाभ भी सालाना आधार पर 952 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,312 करोड़ रुपये हो गया।
इस दौरान बैंक की परिसंपत्ति गुणवत्ता में गिरावट देखी गई, और जून तिमाही के अंत में सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (एनपीए) बढ़कर सकल अग्रिमों के मुकाबले 2.47 प्रतिशत रही। एक साल पहले यह आंकड़ा 1.78 प्रतिशत था।
भाषा पाण्डेय
पाण्डेय