नयी दिल्ली, 19 जुलाई (भाषा) वित्तीय सेवा सचिव एम नागराजू ने शनिवार को बैंकों को बढ़ते साइबर खतरों के खिलाफ अपनी सुरक्षा मजबूत करने के लिए आगाह किया।
उन्होंने यहां पीएनबी मुख्यालय में ‘कोड अगेंस्ट मैलवेयर’ हैकथॉन के पुरस्कार वितरण समारोह में बैंकिंग क्षेत्र में साइबर सुरक्षा के बढ़ते महत्व का जिक्र किया।
उन्होंने कहा कि इस तरह की पहल उभरते डिजिटल खतरों के प्रति लचीलापन विकसित करने के राष्ट्रीय लक्ष्य के अनुरूप हैं।
‘कोड अगेंस्ट मैलवेयर’ हैकथॉन की शुरुआत दिसंबर 2024 में हुई थी और इसमें आईआईटी कानपुर और अन्य प्रमुख संस्थानों की छात्रों को सुरक्षा समाधान विकसित करने के लिए आमंत्रित किया।
यह हैकाथॉन आईआईटी कानपुर के सहयोग से वित्तीय सेवा विभाग (डीएफएस) और भारतीय बैंक संघ (आईबीए) के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया था।
पीएनबी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक चंद्रा ने नवाचार को बढ़ावा देने, साइबर सुरक्षा को मजबूत करने और उद्योग एवं शिक्षा जगत के बीच सहयोग पर जोर दिया।
भाषा पाण्डेय
पाण्डेय