28.1 C
Jaipur
Monday, July 21, 2025

राजस्थान में युवाओं के लिए रोजगार सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता: मुख्यमंत्री शर्मा

Newsराजस्थान में युवाओं के लिए रोजगार सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता: मुख्यमंत्री शर्मा

जयपुर, 19 जुलाई (भाषा) मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शनिवार को कहा कि युवाओं के लिए रोजगार राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट’ की इसमें महत्वपूर्ण भूमिका है।

उन्होंने यहां इस सम्मेलन में हुए करार (एमओयू) को लागू करने के लिए समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की।

आधिकारिक बयान के अनुसार शर्मा ने कहा कि राजस्थान की आर्थिक प्रगति को गति प्रदान करने में यह सम्मेलन मील का पत्थर साबित हो रहा है।

उन्होंने कहा कि वर्ष 2030 तक राज्य की अर्थव्यवस्था को 350 अरब डॉलर का बनाने में इस सम्मेलन की उल्लेखनीय भूमिका होगी।

शर्मा ने कहा, ”राज्य में निवेश बढ़ाने के साथ ही युवाओं के लिए रोजगार सृजन राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। निजी क्षेत्र में छह लाख रोजगार सृजन के हमारे लक्ष्य की दिशा में भी यह सम्मेलन मजबूत आधार बनेगा। सम्मेलन के तहत हुए एमओयू के धरातल पर मूर्त रूप लेने से युवाओं के लिए बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर भी सृजित हो रहे हैं।”

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आपसी समन्वय से करारों को धरातल पर मूर्त रूप देने के साथ ही आगामी तिमाही के ‘ग्राउंड ब्रेकिंग’ लक्ष्य की समयबद्ध प्राप्ति सुनिश्चित की जाए।

भाषा पृथ्वी रवि कांत पाण्डेय

पाण्डेय

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles