जोरहाट, 19 जुलाई (भाषा) असम के जोरहाट जिले में दो छात्राओं ने शनिवार को एक दिन के लिए क्रमश: जिला आयुक्त (डीसी) और अतिरिक्त उपायुक्त (एडीसी) का पद संभाला।
दोनों छात्राएं ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ कार्यक्रम के तहत आयोजित ‘एक दिन जिला आयुक्त के रूप में’ विषय पर निबंध प्रतियोगिता की विजेता रहीं।
यह प्रतियोगिता 14-25 वर्ष की लड़कियों के लिए थी, जिसमें विजेताओं को अन्य पुरस्कारों के साथ एक दिन के लिए डीसी या एडीसी के रूप में सेवा करने का मौका मिलना था।
जोरहाट की डीसी जय शिवानी ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य लड़कियों को शासन में रुचि लेने के लिए प्रोत्साहित करना है।
स्नातकोत्तर छात्रा गीताश्री शर्मा ने एक दिन के लिए जिला आयुक्त (डीसी) के रूप में कार्य किया, जबकि नौवीं कक्षा की छात्रा संशिता बरुआ ने अतिरिक्त जिला आयुक्त (एडीसी) के रूप में कार्य किया।
शिवानी ने कहा कि गीताश्री और संशिता ने मुख्य सचिव के साथ एक वीडियो कॉन्फ्रेंस में भाग लिया और जिला आयुक्त कार्यालय की विभिन्न जिम्मेदारियों का अवलोकन किया।
भाषा शफीक धीरज
धीरज