28.1 C
Jaipur
Monday, July 21, 2025

दिल्ली: पत्नी ने पति को नींद की गोलियां देकर अचेत किया, प्रेमी ने करंट लगा कर जान ले ली

Newsदिल्ली: पत्नी ने पति को नींद की गोलियां देकर अचेत किया, प्रेमी ने करंट लगा कर जान ले ली

नयी दिल्ली, 19 जुलाई (भाषा) दिल्ली के द्वारका में अपने पति की कथित तौर पर हत्या करने के आरोप में एक महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

यह घटना 13 जुलाई को सामने आई थी, जब उत्तम नगर स्थित माता रूपरानी मग्गो अस्पताल से पीसीआर (पुलिस नियंत्रण कक्ष) को कॉल करके करण देव (36) की मौत की सूचना दी गई।

अधिकारी ने बताया कि करण और उसकी पत्नी सुष्मिता का छह साल का एक बेटा है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सुष्मिता और उसके कथित प्रेमी राहुल देव (24), जो करण के करीबी रिश्तेदार का बेटा है, को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि करण ने करवाचौथ के दिन सुष्मिता को थप्पड़ मारा था, जिससे वह भावनात्मक रूप से परेशान हो गई थी।

अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच के अनुसार, सुष्मिता ने करण को कथित तौर पर नींद की गोलियां दी थीं, जिसके बाद राहुल ने एक्सटेंशन बोर्ड के तार से उसे करंट लगा दिया।

उन्होंने बताया कि सुष्मिता ने 12 जुलाई की रात करण के खाने में कथित तौर पर 10 से अधिक नींद की गोलियां मिला दी थीं, जिसके बाद राहुल सुबह उनके घर आया और उसे करंट लगा दिया।

इसके बाद, सुष्मिता पास में स्थित अपने ससुराल वालों के घर पहुंची और उन्हें बताया कि करण बेहोश हो गया है, जिसके बाद उन्हें उसे अस्पताल ले जाना पड़ा।

सूत्रों ने बताया कि उन्हें बेहोशी की हालत में अस्पताल लाया गया और मृत घोषित कर दिया गया। मेडिको-लीगल केस (एमएलसी) में मौत का कारण बिजली का झटका बताया गया।

पुलिस उपायुक्त (द्वारका) अंकित सिंह ने कहा, ‘‘शुरुआत में, मृतक के परिवार ने कोई आरोप नहीं लगाया और यहां तक कि पोस्टमार्टम से भी छूट चाहते थे। हालांकि, करण की अपेक्षाकृत कम उम्र को देखते हुए और किसी भी तरह की गड़बड़ी की आशंका को दूर करने के लिए, पोस्टमार्टम दीन दयाल उपाध्याय (डीडीयू) अस्पताल में करवाया गया।’’

करण के छोटे भाई कुणाल देव ने 16 जुलाई को पुलिस से संपर्क किया और अपने भाई की मौत की परिस्थितियों पर संदेह व्यक्त किया।

कुणाल को सुष्मिता और उसके प्रेमी के बीच संदेश मिले, जिनमें कथित तौर पर उन्होंने करण को नींद की गोलियां देकर और बिजली का झटका देकर मारने की साजिश रची थी।

घटना के सिलसिले में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 103 (हत्या के लिए दंड) और 61 (आपराधिक षड्यंत्र) के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है।

भाषा सुभाष प्रशांत

प्रशांत

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles