31.6 C
Jaipur
Monday, July 21, 2025

राजस्थान : एसडीआरएफ ने 176 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया

Newsराजस्थान : एसडीआरएफ ने 176 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया

जयपुर, 19 जुलाई (भाषा) राजस्थान में राज्य आपदा प्रतिसाद बल (एसडीआरएफ) ने मूसलाधार बारिश से प्रभावित अजमेर जिले में 176 नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

दक्षिण-पश्चिम मानसून के प्रभाव के चलते राज्य के अजमेर सहित अनेक शहरों में भारी बारिश हो रही है।

एसडीआरएफ के कमांडेंट राजेंद्र सिंह सिसोदिया ने बताया कि 18 जुलाई की शाम अजमेर पुलिस नियंत्रण कक्ष को भारी बारिश के कारण शहर की विभिन्न कॉलोनियों में नागरिकों के फंसे होने की सूचना मिली। इस पर एसडीआरएफ की बचाव टीम रवाना प्रभावित क्षेत्र के लिए हो गईं।

टीम कमांडरों ने तुरंत स्थिति का जायजा लिया और बताया कि भारी बारिश के कारण शहर के सभी तालाब और झीलें ‘ओवरफ्लो’ हो गई हैं। शहर की सुभाष नगर कॉलोनी, सागर विहार, वन विहार कॉलोनी, ईदगाह कॉलोनी, वैशाली नगर, आम तालाब, गुलाब बाड़ी जैसे इलाकों में तीन से चार फुट पानी भर गया था, जिससे बड़ी संख्या में नागरिक फंसे हुए थे।

एसडीआरएफ की टीम ने 18 जुलाई की रात से लेकर 19 जुलाई की शाम तक अजमेर शहर की विभिन्न कॉलोनियों में फंसे कुल 176 नागरिकों को सकुशल बचाया। ये टीमें अब भी शहर के विभिन्न स्थानों पर नागरिकों को बचाने के लिए पूरी तरह मुस्तैद हैं।

मौसम विभाग के अनुसार राज्य में 20 जुलाई से बारिश की गतिविधियों में कमी होने व भारी बारिश से आगामी एक सप्ताह राहत मिलने की पूरी संभावना है। वहीं पूर्वी राजस्थान में 27-28 जुलाई के आसपास भारी बारिश का एक और दौर पुनः सक्रिय होने की उम्मीद है।

भाषा

पृथ्वी, रवि कांत

रवि कांत

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles