जयपुर, 19 जुलाई (भाषा) राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने शनिवार को स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र के नेतृत्व में महिलाओं की बढ़ती भूमिका की सराहना की।
उन्होंने सभी विद्यार्थियों से अर्जित ज्ञान और कौशल का उपयोग राष्ट्र निर्माण के लिए करने का आग्रह किया तथा विश्वविद्यालयों से राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालयों तथा संस्थानों के साथ गठजोड़ की अपील भी की।
उन्होंने कहा कि नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति का उद्देश्य छात्रों के समग्र विकास को बढ़ावा देना है।
राज्यपाल ने यहां आईआईएचएमआर विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा, ‘यह जानकर खुशी हो रही है कि इस वर्ष सभी चार स्वर्ण पदक पाने वाली छात्राएं हैं। यह स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र के नेतृत्व में महिलाओं की बढ़ती भूमिका को दर्शाता है।’
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय औषधि महानियंत्रक डॉ. राजीव सिंह रघुवंशी ने स्वास्थ्य सेवाओं में भारत की बढ़ती वैश्विक भूमिका पर प्रकाश डाला और छात्रों को विनम्रता व करुणा के साथ सेवा करने की नसीहत दी।
भाषा
पृथ्वी, रवि कांत
रवि कांत