बिजनौर (उप्र), 19 जुलाई (भाषा) बिजनौर जिला कारागार में शनिवार को दो कैदियों के बीच मारपीट में एक की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) संजीव बाजपेई ने बताया कि शनिवार दोपहर बाद जिला जेल की बैरक नंबर-13बी में बंद जाकिब और आशू चौहान के बीच किसी बात को लेकर मारपीट हो गई।
उन्होंने बताया कि इस दौरान जाकिब की पिटाई से आशू बेहोश हो गया और उसे उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां उसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
एएसपी ने बताया कि जेलर रविन्द्र नाथ की तहरीर पर मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
भाषा सं आनन्द शफीक
शफीक