28.1 C
Jaipur
Monday, July 21, 2025

कर्नाटक सरकार ने ग्रेटर बेंगलुरु क्षेत्र में पांच नगर निगमों के निर्माण का प्रस्ताव रखा

Newsकर्नाटक सरकार ने ग्रेटर बेंगलुरु क्षेत्र में पांच नगर निगमों के निर्माण का प्रस्ताव रखा

बेंगलुरु, 19 जुलाई (भाषा) कर्नाटक सरकार ने ‘ग्रेटर बेंगलुरु क्षेत्र’ में पांच नगर निगम स्थापित करने का प्रस्ताव रखा है और इस संबंध में जनता से सुझाव और आपत्तियां आमंत्रित की हैं, जिन्हें 30 दिनों के भीतर प्रस्तुत किया जाना आवश्यक है।

पांच नगर निगम हैं: बेंगलुरु पश्चिम नगर निगम, बेंगलुरु दक्षिण नगर निगम, बेंगलुरु उत्तर नगर निगम, बेंगलुरु पूर्व नगर निगम और बेंगलुरु मध्य नगर निगम।

‘ग्रेटर बेंगलुरु गवर्नेंस एक्ट 2024’ शहर के प्रबंधन के लिए अधिकतम सात नगर निगम बनाने की अनुमति देता है।

शहरी विकास विभाग ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘ग्रेटर बेंगलुरु गवर्नेंस एक्ट, 2024 की धारा पांच की उपधारा (1) और धारा सात की उपधारा (1) के तहत प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए, जनसंख्या, क्षेत्रफल, जनसंख्या घनत्व, उत्पन्न राजस्व, गैर-कृषि गतिविधियों में रोजगार का प्रतिशत, आर्थिक महत्व, क्षेत्र में उपलब्ध बुनियादी ढांचे के प्रावधान और उक्त अधिनियम की धारा पांच की उपधारा (1) के दूसरे प्रावधान में निर्धारित शर्तों की पूर्ति को ध्यान में रखते हुए कर्नाटक सरकार ग्रेटर बेंगलुरु क्षेत्र में पांच नगर निगम स्थापित करने का प्रस्ताव करती है।’

भाषा

शुभम दिलीप

दिलीप

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles