नयी दिल्ली, 19 जुलाई (भाषा) दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने शनिवार को शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए स्नातक में नामांकन संबंधी पहली सीट आवंटन सूची जारी कर दी, जिसके साथ ही ‘कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम’ (सीएसएएस-यूजी) का अंतिम चरण शुरू हो गया।
विश्वविद्यालय द्वारा शाम पांच बजे प्रकाशित सूची में 69 कॉलेजों द्वारा संचालित 79 स्नातक कार्यक्रमों में 71,624 सीटों के आवंटन शामिल हैं।
आवंटन में विभिन्न श्रेणियां शामिल हैं, जिनमें अनारक्षित (यूआर), अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी), आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस), अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), सिख अल्पसंख्यक, निर्धारित मानदंडों को पूरा करने वाले दिव्यांग जन (पीडब्ल्यूबीडी), कश्मीरी प्रवासी (केएम), एकमात्र बालिका और अनाथ (पुरुष और महिला) श्रेणियां शामिल हैं।
डीयू के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पिछले वर्षों के पैटर्न और आवश्यकता के आधार पर सीटों का आवंटन किया गया है, क्योंकि कई छात्र एक कॉलेज से दूसरे कॉलेज में अपनी सीटें बदलते रहते हैं।
नामांकन सीएसएएस-यूजी के माध्यम से किये जा रहे हैं, जिसमें आवेदकों द्वारा प्रस्तुत ‘सीयूईटी-यूजी स्कोर’, श्रेणी आरक्षण और पाठ्यक्रम-कॉलेज वरीयताओं को ध्यान में रखा जाता है।
आवंटन सूची जारी होने के पहले दो घंटों के भीतर ही 27,533 आवेदकों ने अपनी आवंटित सीटें स्वीकार कर लीं, जो आवेदकों की उत्साहपूर्ण प्रतिक्रिया को दर्शाता है।
जिन आवेदकों को सीट आवंटित हो गई है, उन्हें 21 जुलाई शाम 4.59 बजे तक आवंटित सीट को ‘‘स्वीकार’’ करना होगा, जिसके बाद कॉलेज 22 जुलाई तक आवेदनों का सत्यापन और अनुमोदन करेंगे।
इस चरण के तहत नामांकन शुल्क के भुगतान की अंतिम तिथि 23 जुलाई है।
विश्वविद्यालय ने स्पष्ट किया कि कुछ पाठ्यक्रमों के लिए आवंटन तीसरे दौर में किया जाएगा।
इनमें बीए (ऑनर्स) हिंदुस्तानी संगीत, बीए (ऑनर्स) कर्नाटक संगीत, बीए (ऑनर्स) पर्क्यूशन संगीत, शारीरिक शिक्षा, स्वास्थ्य शिक्षा और खेल में बीएससी (बीएससी-पीई, एचई और एस), और ललित कला स्नातक शामिल हैं।
दूसरी सीएसएएस आवंटन सूची 28 जुलाई को शाम पांच बजे जारी की जाएगी।
स्नातक प्रथ्म वर्ष के छात्रों के लिए शैक्षणिक सत्र एक अगस्त से शुरू होने वाला है।
भाषा सुभाष देवेंद्र
देवेंद्र