28.1 C
Jaipur
Monday, July 21, 2025

वियतनाम में तूफान के दौरान पर्यटकों की नाव पलटने से 34 लोगों की मौत

Newsवियतनाम में तूफान के दौरान पर्यटकों की नाव पलटने से 34 लोगों की मौत

हा लॉन्ग बे (वियतनाम), 19 जुलाई (एपी) वियतनाम में शनिवार दोपहर पर्यटन स्थलों की सैर के दौरान अचानक आए तूफान के कारण पर्यटकों की एक नौका पलट गई, जिसमें 34 लोगों की मौत हो गई। सरकारी मीडिया ने यह जानकारी दी।

खबरों के अनुसार, ‘वंडर सी’ नाव 48 यात्रियों और चालक दल के पांच सदस्यों को लेकर प्रमुख पर्यटन स्थल हा लॉन्ग बे की यात्रा पर थी।

वीएनएक्सप्रेस अखबार के अनुसार, बचावकर्मियों ने 11 लोगों को बचा लिया और नाव पलटने वाली जगह से शवों को बरामद किया।

अखबार के अनुसार, तेज हवाओं के कारण नाव पलट गई। बचाये गए लोगों में 14-वर्षीय एक लड़का भी शामिल था, जिसे पलटी हुई नाव में फंसने के चार घंटे बाद बचा लिया गया।

समाचार पत्र ने बताया कि अधिकतर यात्री देश की राजधानी हनोई से आये पर्यटक थे, जिनमें लगभग 20 बच्चे भी शामिल थे।

एक उष्णकटिबंधीय तूफान भी इस क्षेत्र की ओर बढ़ रहा है। राष्ट्रीय मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, तूफान विफा के अगले हफ्ते वियतनाम के उत्तरी क्षेत्र, जिसमें हा लॉन्ग बे का तट भी शामिल है, से टकराने की आशंका है।

एपी प्रशांत देवेंद्र

देवेंद्र

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles