31.5 C
Jaipur
Monday, July 21, 2025

आगरा से अपहृत आठ वर्षीय बच्चे का शव राजस्थान में बरामद

Newsआगरा से अपहृत आठ वर्षीय बच्चे का शव राजस्थान में बरामद

आगरा (उप्र), 19 जुलाई (भाषा) आगरा से अपहृत आठ वर्षीय बच्चे का शव राजस्थान में बरामद किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार 30 अप्रैल को आगरा से अपहृत आठ वर्षीय अभय का शव राजस्थान के मनिया में बरामद हुआ है। यह जानकारी तब मिली जब राजस्थान पुलिस ने आगरा पुलिस से संपर्क कर शव बरामद होने की सूचना दी। अभय का शव जमीन में दफन था।

आगरा जिले के फतेहाबाद थाना क्षेत्र के विजय नगर निवासी ट्रांसपोर्टर विजय प्रताप के बेटे और पहली कक्षा के छात्र अभय का 30 अप्रैल को अपहरण हुआ था। उसके अपहरणकर्ताओं ने बाद में 80 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी। बच्चे के अपहरण के कुछ दिनों बाद एक पत्र के जरिये परिवार से फिरौती की मांग की गई थी।

सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) अमरदीप लाल ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है और पुलिस इस मामले में सक्रिय रूप से काम कर रही है।

उन्होंने कहा, “हम एक बड़ी सफलता के बहुत करीब हैं और बहुत जल्द इस मामले का राजफाश हो जाएगा। पुलिस बच्चे की मौत और अपहरण से जुड़ी परिस्थितियों की गहन जांच कर रही है।’’

भाषा सं आनन्द शफीक

शफीक

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles