23.4 C
Jaipur
Sunday, July 27, 2025

एईकस ने आईपीओ के लिए गोपनीय मार्ग से दस्तावेज किए दाखिल

Newsएईकस ने आईपीओ के लिए गोपनीय मार्ग से दस्तावेज किए दाखिल

नयी दिल्ली, तीन जून (भाषा) टिकाऊ उपभोक्ता सामान एवं वैमानिक उपकरण बनाने वाली अनुबंध आधारित विनिर्माण कंपनी एईकस ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने के लिए गोपनीय मार्ग के जरिये बाजार नियामक सेबी के समक्ष प्राथमिक दस्तावेज दाखिल किए हैं।

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के समक्ष दाखिल आईपीओ दस्तावेज के अनुसार, एईकस का लक्ष्य इसके जरिये करीब 20 करोड़ डॉलर जुटाने का है। आईपीओ पूरी तरह से नए निर्गम पर आधारित है और इसमें काई बिक्री पेशकश (ओएफएस) घटक नहीं है।

कंपनी ने मंगलवार को एक सार्वजनिक घोषणा में कहा कि उसने शेयर बाजार नियामक सेबी और शेयर बाजारों के समक्ष गोपनीय मार्ग के जरिये आईपीओ के लिए दस्तावेज दाखिल किए हैं।

भाषा निहारिका

निहारिका

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles