नयी दिल्ली, 20 जुलाई (भाषा) दिल्ली पुलिस ने एक अंतरराज्यीय मादक पदार्थ तस्करों के गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 1.9 करोड़ रुपये मूल्य का 411 किलोग्राम गांजा जब्त किया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि दिल्ली के द्वारका इलाके से तीन कथित मादक पदार्थ तस्करों को जबकि उनके आपूर्तिकर्ता को ओडिशा से गिरफ्तार किया गया।
गिरोह की गतिविधियों के बारे में मिली गुप्त सूचना के आधार पर अपराध शाखा ने यह अभियान चलाया।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस दल ने द्वारका सेक्टर 19 के पास एक ट्रक और एक कार को उस समय पकड़ा जब आरोपी कथित तौर पर गांजा ट्रक से निकालकर कार में भर रहे थे’
पुलिस ने बताया कि मौके से गिरफ्तार आरोपियों की पहचान लोकेश भारद्वाज (27), आशिष खासा उर्फ आशु (20) और मोईन खान (24) के रूप में हुई है।
पूछताछ के दौरान उन्होंने खुलासा किया कि यह प्रतिबंधित पदार्थ ओडिशा से लाया गया था। उनके खुलासे के आधार पर टीम ने 10 जुलाई को ओडिशा से आपूर्तिकर्ता श्रीकांत प्रसाद (33) का पता लगाया और उसे गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि लोकेश और आशीष हरियाणा के रेवाड़ी के माहेश्वरी गांव के निवासी हैं और आसानी से पैसे कमाने के लिए नशीले पदार्थों के धंधे में शामिल हो गए। नूंह निवासी मोईन खान किराए के ट्रकों में यह प्रतिबंधित पदार्थ ले जाता था।
बिहार निवासी श्रीकांत कथित तौर पर पहले भी नशीले पदार्थों की तस्करी में शामिल रहा है और ओडिशा से दिल्ली, हरियाणा और अन्य राज्यों में गांजे की आपूर्ति करता था।
पूरे नेटवर्क का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है।
भाषा नरेश
नरेश