मंगलुरु, 20 जुलाई (भाषा) मंगलुरु के रहने वाले रोशन सलदान्हा को कई राज्यों के व्यापारियों से करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी करने के मामले में न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
पुलिस ने बताया कि इस सप्ताह की शुरुआत में गिरफ्तार किए गए आरोपी पर वित्तीय धोखाधड़ी से जुड़ी कई प्राथमिकियां दर्ज हैं।
पुलिस ने शनिवार रात सलदान्हा को एक अदालत में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया गया।
मंगलुरु दक्षिण पुलिस को अब नई शिकायतें मिली हैं।
मंगलुरु पुलिस पहले से ही 11 करोड़ रुपये और दो करोड़ रुपये के दो मामलों की जांच में जुटी है।
महाराष्ट्र के एक व्यापारी ने आरोप लगाया कि 16 जुलाई को सलदान्हा के खाते में पांच करोड़ रुपये डाले गए थे।
इसी तरह, असम के एक व्यापारी ने 17 जुलाई को 20 लाख रुपये ठगे जाने का दावा किया।
पुलिस ने बैंकों को आरोपी के खाते फ्रीज करने का निर्देश दिया है।
चित्रदुर्ग पुलिस, आंध्र प्रदेश के एक व्यापारी द्वारा दर्ज कराये गये 40 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी से जुड़े एक अलग मामले में भी आरोपी की हिरासत की मांग कर सकती है।
मंगलुरु के पुलिस आयुक्त सुधीर कुमार रेड्डी ने बताया कि आरोपी को पूछताछ के लिए फिर से हिरासत में लिया जा सकता है।
अधिकारियों ने अन्य पीड़ितों से स्थानीय स्तर पर या दक्षिण मध्य पूर्वी थाने में शिकायत दर्ज कराने का आग्रह किया है।
इस बीच, गिरफ्तारी के समय सलदान्हा के आवास पर मिली मलेशिया की एक महिला को वापस भेजने की प्रक्रिया जारी है।
पुलिस ने बताया कि धोखाधड़ी में महिला की कोई भूमिका नहीं है।
पुलिस के मुताबिक, विदेश मंत्रालय के साथ समन्वय से महिला के दस्तावेजों का सत्यापन किया जा रहा है।
भाषा जितेंद्र नरेश
नरेश