28 C
Jaipur
Monday, July 21, 2025

हिमाचल में श्रावण अष्टमी मेले के दौरान नैना देवी मंदिर में लाउडस्पीकर और ढोल पर प्रतिबंध

Newsहिमाचल में श्रावण अष्टमी मेले के दौरान नैना देवी मंदिर में लाउडस्पीकर और ढोल पर प्रतिबंध

बिलासपुर (हिमाचल प्रदेश), 20 जुलाई (भाषा) श्रावण अष्टमी मेले के दौरान श्री नैना देवी परिसर के अंदर लाउडस्पीकर, ढोल और बैंड के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। रविवार को जारी एक बयान में यह जानकारी दी गयी।

यह मेला 25 जुलाई से तीन अगस्त तक चलेगा।

आदेश के अनुसार, जिला मजिस्ट्रेट राहुल कुमार ने मंदिर परिसर में हलवा, नारियल और प्रसाद चढ़ाने के लिए बांस की टोकरियों के इस्तेमाल पर भी प्रतिबंध लगा दिया है। यह निर्णय सुविधा, सुरक्षा और स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

बयान में कहा गया है कि जिलाधिकारी ने मेले के दौरान श्री नैना देवी मेला परिसर में लाउडस्पीकर, ढोल, बैंड व अन्य ध्वनि विस्तारक यंत्रों के प्रयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। आवश्यक जन संदेश या घोषणाएं केवल नियंत्रण कक्ष के माध्यम से ही प्रसारित की जाएंगी।

जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे मेले के दौरान प्रशासन द्वारा निर्धारित नियमों का पालन करें तथा मंदिर परिसर में शांतिपूर्ण एवं अनुशासित वातावरण बनाए रखने में सहयोग करें।

कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा भीड़ को नियंत्रित करने और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई है।

मेले के दौरान टोवा से श्री नैना देवी जी मंदिर तक सड़क पर भारी वाहनों की आवाजाही पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है।

भाषा

शुभम प्रशांत

प्रशांत

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles