29.2 C
Jaipur
Tuesday, September 2, 2025

चीन के इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में उतरने को सोना कॉमस्टार, जेएनटी ने संयुक्त उद्यम बनाया

Newsचीन के इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में उतरने को सोना कॉमस्टार, जेएनटी ने संयुक्त उद्यम बनाया

नयी दिल्ली, 20 जुलाई (भाषा) वाहन कलपुर्जा बनाने वाली सोना बीएलडब्ल्यू प्रिसिजन फोर्जिंग्स लिमिटेड (सोना कॉमस्टार) ने रविवार को कहा कि उसने 1.2 करोड़ डॉलर (लगभग 100 करोड़ रुपये) के निवेश से चीनी इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) बाजार में प्रवेश करने के लिए जिन्नाइट मशीनरी के साथ एक संयुक्त उद्यम बनाया है।

सोना कॉमस्टार ने बयान में कहा कि कंपनी ने चीन में एक संयुक्त उद्यम (जेवी) फर्म स्थापित करने के लिए जिन्नाइट मशीनरी कंपनी लिमिटेड (जेएनटी) के साथ एक बाध्यकारी समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

पहले चरण में संयुक्त उद्यम में सोना कॉमस्टार 1.2 करोड़ डॉलर का निवेश करेगी और 60 प्रतिशत हिस्सेदारी लेगी, जबकि जेएनटी 80 लाख डॉलर का योगदान करेगी।

यह संयुक्त उद्यम ईवी और गैर-ईवी ग्राहकों के मौजूदा ऑर्डर को पूरा करने के लिए चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-मार्च छमाही में परिचालन शुरू करेगा। यह सोना कॉमस्टार के चीनी ईवी बाजार में विस्तार में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर होगा।

कंपनी ने कहा कि वह चीन और दुनिया भर में वाहन मूल उपकरण विनिर्माता (ओईएम) के लिए ड्राइवलाइन सिस्टम और कलपुर्जों का विनिर्माण और आपूर्ति करेगी।

भाषा अनुराग पाण्डेय

पाण्डेय

See also  अहमदाबाद विमान दुर्घटना: रूपाणी के पार्थिव शरीर की पहचान हुई, जांच में आई तेजी

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles