शिमला, 20 जुलाई (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की हिमाचल प्रदेश इकाई के प्रमुख राजीव बिंदल ने रविवार को कांग्रेस नीत राज्य सरकार पर नियमित नौकरियां देने के अपने चुनावी वादे से मुकरने और ‘जॉब ट्रेनी’ योजना की आड़ में बेरोजगार युवाओं को धोखा देने का आरोप लगाया।
बिंदल ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाद्रा के भाषण का एक पुराना वीडियो दिखाते हुए कहा कि पार्टी ने हर साल एक लाख नियमित नौकरियां देने का वादा किया था।
उन्होंने कहा कि राजीव शुक्ला, भूपेश बघेल, सुखविंदर सिंह सुक्खू और मुकेश अग्निहोत्री जैसे अन्य कांग्रेस नेताओं ने भी बार-बार ऐसी घोषणाएं की थीं।
राज्य सरकार ने हाल ही में एक योजना अधिसूचित की है जिसके तहत उम्मीदवारों को समूह ए, बी और सी संवर्गों में दो साल की अवधि के लिए ‘जॉब ट्रेनी’ के रूप में नियुक्त किया जाएगा। इस अवधि के दौरान उन्हें नियमित वेतन के बजाय एक निश्चित राशि मिलेगी और योग्यता परीक्षा या दक्षता परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद ही उनकी नियमित नियुक्ति पर विचार किया जाएगा।
राज्य भाजपा अध्यक्ष ने बताया कि कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आने के बाद अपनी पहली कैबिनेट बैठक में युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए 63,000 रिक्त पदों को भरने और 37,000 नए पद सृजित करने का वादा किया था।
बिंदल ने दावा किया कि ‘जॉब ट्रेनी’ योजना रोजगार के मुद्दे को एक साल के लिए टालने का एक बहाना मात्र है। उन्होंने कहा कि सरकार के पास बेरोजगारी से निपटने के लिए कोई योजना नहीं है।
कांग्रेस सरकार पर युवाओं को धोखा देने का आरोप लगाते हुए बिंदल ने कहा कि लोगों ने इससे पहले ऐसी अलोकतांत्रिक सरकार कभी नहीं देखी जो या तो जनविरोधी फैसले लेती है या कोई फैसला ही नहीं लेती।
बिंदल ने दावा किया कि मौजूदा सरकार के तहत केवल सत्ता में बैठे लोगों के मित्रों को ही नौकरियां मिल रही हैं।
भाषा
शुभम संतोष
संतोष