(विनय शुक्ला)
मॉस्को, 20 जुलाई (भाषा) रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने रविवार को यहां ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के वरिष्ठ सहयोगी से मुलाकात की और पश्चिम एशिया में बिगड़ते हालात तथा ईरान के परमाणु कार्यक्रम से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की।
ईरान के सर्वोच्च नेता के वरिष्ठ सलाहकार अली लारीजानी की यह यात्रा पुतिन द्वारा ईरानी विदेश मंत्री अब्बास अरागची से मुलाकात के लगभग एक महीने बाद हो रही है।
क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ईरानी नेतृत्व की ओर से अली लारीजानी ने पश्चिम एशिया में मौजूदा तनाव और ईरानी परमाणु कार्यक्रम से जुड़ी स्थिति का आकलन साझा किया।’’
राष्ट्रपति पुतिन ने 23 जून को अरागची के साथ अपनी बैठक के दौरान तेहरान को आश्वासन दिया था कि 22 जून की सुबह ईरानी परमाणु स्थलों पर अमेरिकी हमले के कुछ घंटों बाद इजराइल-ईरान संघर्ष को कम करने में रूस उनका समर्थन करेगा।
मॉस्को और तेहरान ने एक रणनीतिक साझेदारी संधि पर हस्ताक्षर किए हैं, लेकिन इसमें किसी भी पक्ष पर हमला होने की स्थिति में सैन्य सहायता का प्रावधान नहीं है।
रूस, तेहरान के अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) की निगरानी में असैन्य परमाणु अनुसंधान करने के अधिकार का समर्थन करता है।
इससे पहले की खबरों में कहा गया था कि लारीजानी ने ईरानी संसद के अध्यक्ष के रूप में संयुक्त व्यापक कार्य योजना (जेसीपीओए) पर वार्ता और अंततः अनुमोदन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, जिसे आमतौर पर ईरान परमाणु समझौते के रूप में जाना जाता है।
भाषा
देवेंद्र नरेश
नरेश